शिमला । कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध सिंह, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकरियों द्वारा रविवार को आईजीएमसी शिमला में रोगियों व तिमारदारों को नेस्ले कंपनी द्वारा सीआरएस के तहत दिए गए एनर्जी ड्रिंक्स वितरित किए गए । विधायक अनिरूद्ध ने कहा कि नेस्ले कंपनी द्वारा सीआरएस के तहत एक पिकअप गाड़ी एनर्जी ड्रिंक्स दी गई थी जिसे समाजिक सारोकार के दृष्टिगत कसुंपटी कांग्रेस द्वारा लोगों में बांटने की बजाए इसे आईजीएमसी में रोगियांे व तिमारदारों में बांटा गया । उन्होने अस्पताल में करोना संकट के दौरान अहतियात बरतने की लोगों से अपील की गई । । इस मौके पर कसुंपटी कांग्रेस के महामंत्री राजेन्द्र वर्मा, चमन वर्मा, नरेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द्र कंवर, सुरेन्द्र ठाकुर, नेहा, शशि, सुरेन्द्र टीटू, मनोज, हिम सिंह, आरबी राणा इत्यादि कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे ।