तालिबान के सामने क्या अमरीका को झुकना पड़ा?

अमरीका, अफ़ग़ान और तालिबान अधिकारी शनिवार को क़तर दोहा में हुए समझौते को ‘शांति समझौता’ कहने से बच रहे हैं.

लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में सतर्कता के साथ एक उम्मीद है कि समझौते के अस्तित्व में आने के बाद ‘हिंसा में कमी आएगी’ या एक आंशिक युद्धविराम लागू होगा.

तो यह स्थिति यहां तक कैसे पहुंची? और इसके होने के लिए इतना समय क्यों लगा?

दो दशक से जारी अफ़ग़ान युद्ध में काफ़ी ख़ून बह चुका है. तालिबान अब भी अफ़ग़ानिस्तान के बहुत सारे क्षेत्रों पर नियंत्रण रखता है लेकिन वो अभी प्रमुख शहरी केंद्रों को नियंत्रण करने में असमर्थ है.

हालांकि, इस दौरान तालिबान और अमरीका दोनों नेतृत्वों को ये अहसास हो गया कि दोनों ही सैन्य ताक़त से जीत दर्ज करने में असमर्थ हैं. इसी दौरान अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ़ कर दिया कि वो इस देश से अपने सैनिक वापस बुलाएंगे.

Source: BBC Hindi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *