दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के ख़िलाफ़ बांग्लादेश की कई इस्लामिक पार्टियों ने देश भर में विरोध-प्रदर्शन किये हैं. ये प्रदर्शन पिछले तीन चार दिनों से चल रहे हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की जान जा चुकी है.
ढाका में इस प्रदर्शन के दौरान इस्लामिक पार्टियों ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को शेख मुजीबुर रहमान की सौवीं जयंती पर बुलाने के लिए भेजे गए आमंत्रण को रद्द करने की माँग की है.
शेख मुजीबुर रहमान की सौवीं जयंती पर कई बड़े आयोजन मार्च के दूसरे हफ़्ते में शुरू हो रहे हैं.
शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोग बैतूल में मुकर्रम राष्ट्रीय मस्जिद में जुम्मे की नमाज़ के बाद बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नया पलटन ऑफ़िस तक गए.