शिमला। हिमाचल में आज सुबह से शिमला जिला के कुफरी व नारकंडा सहित प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक कर हल्की बर्फबारी हो रही है। राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में बारिश हो रही है। प्रदेश के निचले इलाकों में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही है। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा , कांगड़ा, कुल्लू मंडी व शिमला में आंधी , ओले गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
14 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।मौसम खराब रहने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है। 15 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।