
प्रदेश में लगे कर्फ्यू के बीच आखिर चुराग सब्जी मंडी खुल गई। सोमवार को कई दिनों के बाद सब्जी मंडी में बोली लगने से करसोग के हजारों किसानों ने राहत की सांस ली है। सब्जी मंडी में काओ से आया न्यूजीलेंड मटर 30 रुपये किलो बिका। वहीं अरकल बैराएटी का मटर की बोली 25 रुपये किलो पर बन्द हुई। पहले दिन एक ही किसान ने मंडी में मटर लाया था। इस मटर एसएमटीसी 61 नम्बर शॉप में लगी। न्यूजीलेंड मटर की बोली 17 रुपये किलो से शुरू हुई और 30 रुपये किलो पर बन्द हुई। मंडी में मटर का अच्छा भाव मिलने से किसान खुश है। आढ़तियों का कहना है कि आने वाले दिनों में मटर का भाव हालात पर निर्भर रहेगा। अगर सब कुछ सामान्य रहा तो किसानों को मटर भाव टिका रहेगा। चुराग सब्जी मंडी से अभी शिमला और सोलन सब्जी मंडी को भेजा जा रहा है। सब्जी मंडी में बोली का समय सुबह 10 से 1 बजे तक रहेगा। किसानों को इसी समय के बीच मंडी में मटर बेचने के लिए लाना होगा। आढ़ती मीनाराम का कहना है कि किसानों की सुविधा को देखते हुए कई दिनों बाद सब्जी मंडी खोलने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है की मंडी में न्यूजीलैंड मटर 30 रुपये किलो बिका वहीं अरकल बेरायटी का मटर 25 रुपये किलो बिका।
पुलिस की उपस्थिति में लगी बोली:
कोरोना के ख़ौफ़ को देखते हुए मंडी में बोली के समय पुलिस कर्मचारी उपस्थित थी। आढ़तियों ने सोशल डिस्टेंस बनाते हुए बोली लगाई। किसानों को भी उचित दूरी बनाए जाने का भी आग्रह किया गया है। यही नहीं गाड़ियों को भी एक एक करके मंडी में छोड़ा जा रहा है। ताकि मंडी में लोगों की भीड़ जमा न हो।
