हिमाचल कैबिनेट की बैठक 23 दिसम्बर को

\"\"

शिमला। प्रदेश कैबिनेट की बैठक 23 दिसंबर यानी बुधवार को होगी। इस बैठक में क्रिसमस व न्यू ईयर के लिए प्रदेश में आने वाले पर्य़टकों के लिए नियमों में कुछ ढील दी जा सकती है। प्रदेश के चार जिलों शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में नाइट कर्फ्यू को पांच जनवरी 2021 तक जारी है। इसके साथ ही इन जिलों में नव वर्ष का जश्न मनाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में 23 हो होने वाली बैठक में इस मामले में कुछ ढील दी जा सकती है। जाहिर है राजधानी शिमला के अलावा मैक्लोडगंज व मनाली में लोग क्रिसमस के अलावा न्यू ईयर मनाने के लिए पहुंचते हैं।

ऐसे में सरकार इस मामले में कुछ फैसला लेते हैं तो बेहतर होगा।जाहिर है हिमाचल में नाइट कर्फ्यू का असर बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यकों पर भी पड़ा है। कम संख्या में पर्यटकों के आने से होटल व्यवसाय सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है। इस संबंध में पिछले दिनों होटल ऐसोसिएशन की बैठक में सरकार से कुछ राहत देने की बात कही थी। ऐसे में सीएम जयराम की अध्यक्षता में कैबिनेट की 11 बजे सचिवालय में होने वाली बैठक में इस पर विचार हो सकता है। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों पर सरकार कोई फैसला ले सकती है। पिछला कैबिनेट की बैठक में सरकार ने स्कूल व कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाली बैठक में इस पर कोई निर्णय हो सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *