शिमला। भारत की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी एलजी इंडिया ने ‘हॉट एंड कोल्ड’ इनवर्टर एसी की अपनी नई श्रृंखला लॉन्च कर एयर सॉल्यूशन स्पेस में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। मौसम के अनुसार उपकरण बदलने की समस्या दूर करते हुए यह नये एयर कंडीशनर्स गर्मी, सर्दी और मानसून में आरामदायक हवा देते हैं। यह एयर कंडीशनर गर्मी और ठंड, दोनों की जरूरत के लिये अपवादी रूप से दमदार है। इनवर्टर एसी की यह नई श्रृंखला ऐसे उपभोक्ताओं के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प है, जो उपकरण चलाने के खर्च और ऊर्जा को बचाने की चिंता करते हैं।
इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए नवनीत करकरा- रीजनल बिजनेस हेड- ग्रेटर पंजाब, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, ने कहा, ‘‘एयर सॉल्यूशन स्पेस में एक मजबूत आधार निर्मित करने के बाद अब हम ऐसे उत्पाद पेश करना चाहते हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं को अगले स्तर की सुविधा दें। इन नये हॉट एंड कोल्ड एयर कंडीशनर्स के लॉन्च से ग्राहकों को आराम का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। गर्मियों के दौरान उपभोक्ता कूल मोड को चुन सकता है, जबकि सर्दियों में वह हीटिंग मोड में स्विच कर सकता है। यह उपभोक्ताओं के लिये उपयोगी है, क्योंकि उन्हें सर्दियों के दौरान अलग से हीटिंग डिवाइस नहीं लेना पड़ेगा; एलजी हॉट एंड कोल्ड एसी रेंज एकसमान कूलिंग देती है, यह ऊर्जा बचाने वाला उत्पाद है, जो इस्तेमाल में भी आसान है।