शिमला। शहरी विकास ,आवास ,नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज ऐतिहासिक रिज मैदान से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा नगर निगम शिमला को प्रदान की गई कंपैक्ट तथा स्वीपिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शहरी विकास मंत्री ने बताया कि पावर ग्रिड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी गतिविधियों के अंतर्गत शिमला नगर निगम को 4 विशेष प्रायोजन वाहनों की खरीद के लिए सहायता प्रदान की है जिस पर लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है।
उन्होंने बताया कि किसी समय में शिमला हिल्स क्वीन के माल रोड व रिज मैदान की सफाई मैनुअल की जाती थी, लेकिन शहर की जनसंख्या में वृद्धि व तकनीकी के नव युग से अब शिमला नगर की सफाई में टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इन मशीनों का निर्माण भारत में ही किया गया है जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल का सपना भी साकार सिद्ध होता है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों से जहां शिमला शहर स्वच्छता की दृष्टि से बेहतर बनेगा वहीं स्वच्छता प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए अग्रसर होगा।
उन्होंने बताया कि इन दो मशीनों के अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा शिमला नगर निगम को लीटर पीकिंग तथा जेटिंग व ग्रेविंग मशीनें भी प्रदान की जाएगी जो जनवरी के दूसरे हफ्ते तक पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, उपमहापौर शैलेंद्र चौहान, पार्षद आरती चौहान, किमी सूद, कमलेश मेहता, मीरा शर्मा, बिट्टू पाना, इंद्रजीत सिंह, तनुजा चौधरी, दीपक शर्मा, राजेंद्र चौहान, आनंद कौशल, आशा शर्मा, हैंडीक्राफ्ट बोर्ड के अध्यक्ष संजीव कटवाल, संयुक्त आयुक्त नगर निगम अजीत भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर निगम डॉ चेतन चौहान, पावरग्रिड सीनियर डी जी एम नालागढ़ नरेंद्र सिंह, सीनियर डी जी एम जम्मू संजय कुमार, एचआर गौरव कोहली एवं अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी उपस्थित थे।