शिमला । मशोबरा ब्लॉक में पधेची को नई पंचायत बनाए जाने पर कसुंपटी के कांग्रेस मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, कोटी पंचायत के पूर्व प्रधान बलदेव पुरी, जुन्गा पंचायत के पूर्व प्रधान सेवक राम, राजेन्द्र शर्मा सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारियों ने कसुंपटी के विधायक अनिरूद्ध सिंह तथा इस क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है । मंडल अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए विधायक अनिरूद्ध सिंह द्वारा पधेची को अलग पंचायत बनाने के लिए सरकार के समक्ष इस मामले को प्रभावी ढंग से रखा गया और अनेकों बार उपायुक्त और जिला पंचायत कार्यालय शिमला के चक्कर काटे गए थे । शांडिल ने कहा कि कोटी पंचायत के 16 राजस्व गांव की वर्तमान में आबादी 3168 है जिसमें से भराण्डी सबसे बड़ा गांव है जिसमें सर्वाधिक 119 परिवार रहते हैं । उन्होने बताया कि कोटी पंचायत से भराण्डी और जुन्गा पंचायत से दो वार्ड घड़ोत और कढेरी को शामिल करके पधेची पंचायत का गठन किया गया है । जिसमें पटवार सर्कल घड़ोत चकोड़ के तहत तलप, लढ़ोड़ा, कमाटी,भरांडी, पधेची, बीण, बिनटू, शर्मिल, पझाट, कडैरी,क्यारी, शलोड़ी, रोगी जुब्बड़ और घड़ोत तथा चकोड़ा गांव व उप गावं आते है । इनका कहना है कि पधेची को अलग पंचायत का दर्जा मिलने से इस क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू होगा ।