शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि पंचायत चुनावों के तहत विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के लिए नामांकन प्रक्रिया 31 दिसम्बर, 2020 से आरम्भ होकर 2 जनवरी, 2021 तक की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला में 4 लाख 93 हजार मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 412 ग्राम पंचायतों के 2302 ग्राम पंचायत वार्डों में मतदान तीन चरणों के तहत 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को किए जाएंगे। 17 जनवरी, 2021 को 138 ग्राम पंचायतों के 820 वार्ड, 19 जनवरी, 2021 को 139 ग्राम पंचायतों के 769 वार्ड तथा 21 जनवरी, 2021 को 135 ग्राम पंचायतों के 713 वार्डों में मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशा अनुरूप जिला में कोविड-19 संक्रमित एवं क्वाॅरेंटाइन मतदाताओं के लिए मतदान करने संबंधी विभिन्न तैयारियां पूरी कर ली गई है ताकि प्रत्येक मतदाता लोकतंत्र में मताधिकार से वंचित न रह सके।