शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने दिनों दिन कोरोना से हो रही मौतों पर गहरी चिन्ता प्रकट करते हुए कोविड केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया है।उन्होंने कहा है कि सरकार इन कोविड केंद्रों की कोई सुध नही ले रही है।सरकार ने कोविड संक्रिमत लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया है।राठौर ने गत दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की धर्मपत्नी संतोष सैलजा की निधन पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जब भाजपा के इतने बड़े नेता को ही इन कोविड केंद्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं ही नही मिल रही है तो आम लोगों का तो सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है।राठौर ने कहा कि शांता कुमार का टांडा मेडिकल कॉलेज से ईलाज के लिए चंडीगढ़ जाने की इच्छा से साफ है कि उनकी पत्नी के ईलाज में कही न कही कोई कमी रही है।उन्होंने इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस महामारी के प्रति शुरू से ही गम्भीर नही रही और आज परिमाण सबके सामने है।उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
राठौर ने प्रदेश में कोविड के नए खतनाक स्ट्रेन पर भी चिन्ता प्रकट करते हुए सरकार से इससे निपटने के उपायों की जानकारी मांगी है।उन्होंने कहा है कि सूचनाओं से पता चला है कि प्रदेश में इस स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है।उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से तो निपट नही पा रही है ऐसे में स्ट्रेन का आना प्रदेश के लिए और भी खतरनाक साबित होगा।उन्होंने हाल ही में ब्रिटेन से लौटे लोगों को जनहित व समाज हित मे स्वास्थ्य जांच के लिए स्वम् आगे आना चाहिए जिससे समय रहते इस खतरनाक महामारी के किसी भी सामुदायिक संक्रमण से बचा जा सके।