रोहतांग राइडर्स 16 जनवरी को केलांग से कन्याकुमारी तक करीब 10 हजार किमी लंबी बाइक रैली का आयोजन करने जा रहें है। रोहतांग राइडर्स के संस्थापक और अध्यक्ष शरब ज्ञालसन ने कहा कि यह रैली कोविड योद्धाओं को समर्पित होगी।
रोहतांग राइडर्स एक बुलेटिड क्लब है इसका विधिवत रजिस्टर हमने 2015 से किया था। 2015 से लेकर डिफ़रेंट थीम को लेकर हम इस रेली का आयोजन करते हैं। समय-समय पर जिसमें विशेष तौर पर हमारा सालाना दो राइड होता है।
एक मैन राइड होता है जो सितंबर महीने में होता है। जिसमें हम विशेष रूप से चंबा ,पांगी, किलाड साज पात होते हुए एक राइड हमने किया है। शरब ज्ञालसन ने कहा कि एक राइड हमने शिंकुला जांसकर से लद्दाख होते हुए केलांग पहुंचे थे। इस तरह से हम, बाइक राइड का आयोजित करते हैं।
देशभर में से जो अच्छे बाइकर है इसमें विशेष रूप से पार्टिसिपेंट्स लेते है, जिसमें विशेष रूप से बेंगलौर , अहमदाबाद तथा गुजरात और राजस्थान से कई ऐसे प्रोफेशनल बाइकरस के ग्रुप है जो राइड में भाग लेने पहुंचते हैं।