करसोग। उपमंडल करसोग के तहत पड़ने वाली दूरदराज की ग्राम पंचायत शोरशण के पजैंडी गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां शुक्रवार को देर राहत गौशाला में आग लगने से पांच मवेशी जिंदा जल गए। पुलिस व राजंस्व विभाग ने घटना स्थल का मुआयना कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
पांच मवेशी जल कर राख…….
जानकारी के मुताबिक पंजेडी में हरी कृष्ण की गौशाला में आग लग गई। जिसमें पांच मवेशी अकाल मौत के ग्रास बन गए। मवेशीयों में चार गाय एक बछड़ी जिंदा जल गए। देर रात हुई इस घटना का पता उस समय चला जब दूसरे गांव के लोगों ने पजैड़ी मे धुआं व आंग की लपटें उठती देखी। जिस पर गांव के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गौशाला जलकर राख हो चुकी थी और पांच मवेशी भी पूरी तरह जल चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस विभाग पांगणा के कर्मचारी व राजस्व विभाग करसोग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का दौरा किया।
2 लाख का हुआ नुकसान……..
पुलिस ने मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की तलाश शुरु कर दी है। राजस्व विभाग ने 2 लाख के नुकसान का आंकलन किया है। तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पीड़ित परिवार को बीस हजार रूपये की राहत राशि दी गई है।