लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की छोटी बेटी अंजलि बिरला का सिविल सर्विसेज में चयन हो गया है। बेटी की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ओम बिरला की दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी आकांक्षा सीए हैं और अब छोटी बेटी अंजलि का सिविल सर्विसेज में चयन हो गया है।
अंजलि का कहना है कि 10वीं कक्षा में अच्छे नंबर आए थे, फिर 12वीं में भी बेहतर रिजल्ट रहा। आर्ट्स विषय में 12वीं कक्षा पास करने के बाद दिल्ली के रामजस कॉलेज मे पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स में डिग्री हासिल की। इसके बाद दिल्ली में ही रहकर एक साल तक यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की। पहले ही प्रयास में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन श्रेय अपनी बड़ी बहन आकांक्षा को देते हुए अंजलि कहती है कि उन्होंने मुझे पढ़ायाा और आईएएस बनने के लिए प्रेरित किया। परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक की रणनीति बनाने में बड़ी बहन ने पूरा योगदान दिया। अंजलि ने बताया कि 10 से 12 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की। परीक्षा के लिए उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स विषय का चयन किया था।