नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर हि0 प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन रजनीश किमटा चौपाल के विधायक पर बरसे

\"\"

शिमला। नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर चौपाल के विधायक जनता को गुमराह कर रहे हैं और पार्टी उच्च कमान के सामने झूठे तथ्य पेश कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने आज चेोपाल में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि नगर पंचायत चौपाल में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ नगर पंचायत में काबिज होगी। उन्होने कहा कि इसकी शुरुआत वार्ड न0-&2 तथा वार्ड न0&-5 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों के निर्विरोध निर्वाचित होने से हो गई है। उन्होने आरोप लगाया कि चौपाल के विधायक नगर पंचायत में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिए मतदाताओं पर दबाव बनाने तथा उन्हें गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 8 वर्षों के कार्यकाल में स्थानीय विधायक चौपाल नगर पंचायत के विकास के लिए एक फूटी कौढ़ी भी नहीं ला पाये और आज किस मूंह से मतदाताओं से वोट मांग रहे हैं। नगर पंचायत क्षेत्र चौपाल की जनता भलि भांति जानती है कि कांग्रेस के शासनकाल में चौपाल क्षेत्र का सर्वागींण विकास हुआ है और यही वजह है कि आज भाजपा को नगर पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं जिसका उदाहरण कांग्रेस समर्थित दो प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना है। किमटा ने कहा कि इन वार्डों में भाजपा प्रत्याशी उतारने में असफल रहे विधायक अपनी गलतियों को छुपाने के लिए भाजपा नेताओं को नामाकंन रदद होने के नाम पर गुमराह कर रहे हैं।

रजनीश किमटा ने कहा कि  चौपाल के सभी जिला परिषद वार्डों में कांग्रेस पार्टी समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और सभी वार्डो में इन्हें लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होने स्थानीय विधायक से पूछा कि वे स्पष्ट करें कि उनके गृह वार्ड घोड़ना में भाजपा का जिला परिषद प्रत्याशी के कौन है। एक प्रश्न के उत्तर में रजनीश किमटा ने कहा कि सरांह जिला परिषद वार्ड से निवर्तमान सदस्य ने क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करवाया है और उनके द्वारा करवाये गये विकास कार्यो का इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को भी अवश्य लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक रणनीति के तहत पंचायती राज चुनावों पुरे प्रदेश में विजय पताका फहराएगी।

विधायक के 8 वर्षों के कार्यकाल में क्षेत्र में व्यापक स्तर भ्रष्टाचार को मिला है बढ़ावा ।

कांगेस महासचिव ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुये कहा है कि विगत 8 वर्षों के कार्यकाल में चौपाल विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप्प पड़े हुये हैं और विधायक महोदय अपने चहेतों को रेवड़ियां बाटने मे व्यस्त हैं। उन्होने कहा कि चेोपाल के लोक निर्माण विभाग में ही करोड़ों रुपयों के घोटाले हो रहे हैं। उन्होने स्थानीय विधायक से जानना चाह कि किस के ईशारों पर यह सब हो रहा है। उन्होने स्थानीय विधायक को सलाह देते हुये कहा कि वे अपनी उपलब्धियों के नाम पर वोट मांगे और कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेस नेताओं के विरुद्व झूठा प्रचार करके लोगों को गुमराह करने का प्रयास न करें।

रजनीश किमटा ने कहा कि भाजपा चेोपाल के सभी जिला परिषद वार्डों में आपसी कलह का शिकार है और असली भाजपा व नकली भाजपा में द्वंद्व चल रहा है जिससे परेशान हो कर स्थानीय विधायक अनाप शनाप बयानबाजी कर मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैंजिसमें वे इन चुनावों में सफल नहीं होगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *