कोविड -वेक्सीन टीकाकरण की तैयारियों को लेकर ड्राई रन अभ्यास सफलतापूर्वक किया गया

\"\"

शिमला। प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्र लाहौल स्पीति जहाँ पिछले दिनों भारी बर्फवारी हुई, पूरा इलाका बर्ड से ढका हुआ है, जिले में इन दिनों तापमान माईनस में चल रहा  है। ऐसे में स्वस्थ्य विभाग के सामने ड्राई रन को सफलतापूर्वक चलाना एक बड़ी चुनौती है। बाबजूद इसके आज केलंग में दो जगह और काड़ा में वेक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन चलाया गया। इस ड्राई रन का उद्देश्य वास्तविक टीकाकरण के समय के लिए तैयार रहना व टीकाकरण व्यवस्था को सुगम बनाना है। आज के ड्राई रन में जिला के तीनों केद्रों में 25 -25 स्वस्थ्य कर्मियों को डमी टीकाकरण किया गया।
उपायुक्त लाहौल- स्पीति पंकज राय ने टीकाकरण को लेकर हो रहे ड्राई रन की तैयारियों का निरीक्षण किया। उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि आज केलंग में दो जगह ड्राई रन चलाया गया, और 11 जनवरी को पीएचसी व सीएचसी स्तर पर ड्राई रन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम जनता के टीकाकरण को लेकर भी सभी तैयारियां कर ली है जिसमें सेक्टर ऑफिसर, सुपरवाइजर,आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर की ड्यूटी लगा दी है।
गाडिय़ों का प्रबन्ध  कर लिया गया है। अगर ज्यादा बर्फबारी होती है तो उस हिसाब से योजना बनाई जाएगी, लेकिन अभी के हिसाब से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। पंकज राय ने बताया कि पहले चरण में स्वस्थ्य कर्मियों को दूसरे चरण में कोरोना योद्धाओं, व तीसरे चरण में आम जनता को टीकाकरण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि निरीक्षण से पता चला कि  ड्राई रन को लेकर तैयारियां व प्रक्षिक्षण अच्छे से किया गया है। और यह अभियान अच्छे से सम्पन्न होगा । तीसरे चरण के लिये सभी वरिष्ठ अधिकारी,  पंचायत सचिव ,आंगनवाड़ी ,आशा वर्कर ,स्वस्थ्य कर्मियों को सभी को प्रक्षिक्षण दिया जाएगा ताकि आम जनता टीकाकरण केंद्र आते है तो उन्हें किसी किस्म की दिक्कतें न हो ।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत वैद ने बताया कि आज जिले में 3 जगहों में ड्राई रन सफलता पूर्वक चलाया गया जब आम जनता का टीकाकरण होगा, उस समय हो सकता है ज्यादा बर्फवारी हो, विभाग ने अपनी तरफ से सभी तैयारियां  की है, फिर भी बहुत चुनोतियाँ है, तो हो सकता है कि हालात के हिसाब से टीकाकरण को आगे स्थागित करे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *