चौपाल में आंग लगने से तीन मंजिला मकान स्वाह, हुआ लाखों का नुकसान

\"\"

चौपाल। जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के झोकड़ कुपवी में एक रिहायशी मकान में आग लग गई। इस तीन मंजिला मकान (Three-storey house) की पहली मंजिल में 4 दुकानें थीं जो जलकर राख हो गईं। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मामला बीती रात का है। जानकारी के अनुसार लछी राम पुत्र झुखरू राम गांव व डाकघर झोकड़ तहसील कुपवी जिला शिमला के रिहायशी मकान व दुकान में अचानक आग (Fire) लग गई। इस 3 मंजिला मकान की पहली मंजिल पर 4 दुकानें थीं, जिनमें से एक में दिला राम हिमटा सिलाई करने का काम करता था तथा एक दुकान रेडीमेड कपड़ों की थी, जो स्वयं मकान मालिक की थी।

इसके अलावा अन्य जो दुकानें खाली पड़ी थीं।मकान की ऊपर वाली मंजिला में करीब 12 कमरे थे, जिनमें लछी राम अपने परिवार वालों के साथ रहते थे हालांकि घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने आग से मकान जलने की पुष्टि की है तथा कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

उधर, तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि संबंधित कानूनगो व पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *