कुल्लू के 35 स्थानों पर वैक्सीनेशन को लेकर किया गया दूसरा ड्राई रन

\"\"

कुल्लू। उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। पहले चरण में 4206 कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कुल्लू के माध्यम से कुल्लू  जिला के विभिन्न 35 स्थानों पर जिसमें स्वास्थ्य संस्थान तथा स्कूल भी शामिल हैं, प्रातः 11 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक दूसरे ड्राई रन का आयोजन किया गया। ड्राई रन में  चिकित्सकों, नर्सिस, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर्ज ने भाग लिया।
ऋचा वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा कोविन पोर्टल के माध्यम से जिन लोगों का पहले पंजीकरण किया गया था, उनके मोबाईल पर मैसेज भेजा गया तथा वैक्सीनेशन के लिए समय व स्थल की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी गई।  ड्राई रन के लिए बुलाए गए लाभार्थियों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी। इस दौरान लाभार्थियों का सबसे पहले मोबाईल पर मैसेज को चैक करने के बाद उनके नाम को सूची से टैली करने के बाद उनकी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा किया गया। इस दौरान लाभार्थियों के पहचान पत्र प्रमाण के रूप में चैक किए गए। उसके बाद सम्बंधित चिकित्सकों द्वारा उन्हें आधा घंटा बिठाने के बाद भेज दिया गया। इस प्रकार ड्राई रन की  दूसरी रिहर्सल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों  तथा चिन्हित किए गए स्कूल भवनों में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
मुख्य चिकित्कसा अधिकारी डा. सुशील चन्द्र शर्मा ने बताया कि दूसरा ड्राई-रन आज पूरे जिला में विभिन्न 35 स्वास्थ्य संस्थानों तथा स्कूलों में आयोजित किया गया। उन्होंने स्वयं नग्ग्र चिकित्सा खंड के तहत कोरोना को लेकर डमी वैक्सीनेशन कार्य की देख-रेख की। उन्होंने बताया कि दूसरे  ड्राई रन में कुल 165 लोगों का डम्मी वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान पूरी प्रक्रिया को अपनाया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सैशन स्थल पर  स्वास्थ्य विभाग के 5 चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारियों की देख-रेख में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। हर स्थान पर 5-5 लाभार्थियों को डम्मी वैक्सीनेशन किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. नरेश ने बंजार खंड के , एक अन्य जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जरी जबकि निरमंड तथा आनी खंडों में बीएमओ डा. अनुपम गुप्ता तथा डा. भगवत मैहता की देख-रेख में दूसरे चरण के डमी वैक्सीनेशकन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *