11 रूटों पर रात्रि बस सेवा शुरू, सरकार ने दी अनुमति


शिमला। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 11 रूटों पर रात्रि बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6:45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी। पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3:40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4:45 बजे चलेगी। नयाग्राम-होली-चंबा-पठाड़ वाया जोत-चोवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं 3:15 बजे चलेगी और पठाड़ से सायं 4 बजे चलेगी। बद्दी-जोगिंद्रनगर वाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से बस सायं 9:30 बजे चलेगी और जोगिंद्रनगर से सायं 6:30 बजे चलेगी। बद्दी से चंबा वाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-मुबारकपुर-भरवाईं-चिंतपुर्णी-टैरेस-जसूर-नूरपुर-बनिखेत रूट पर बद्दी से बस रात्रि 9 बजे और चंबा से भी रात्रि 9 बजे चलेगी। त्रिलोकनाथ-धर्मशाला वाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा रूट पर बस त्रिलोकनाथ से प्रातः 7:15 बजे और धर्मशाला से सायं 6 बजे चलेगी। जाहलमा-रिकांगपिओ वाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर बस जाहलमा प्रातः 4:30 बजे चलेगी और रिकांगपिओ से सायं 5 बजे चलेगी। रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर रूट पर बस सायं 4:30 बजे रिकांगपिओ से चलेगी और हमीरपुर से दोपहर बाद 12:30 बजे चलेगी। झाकड़ी-हमीरपुर रूट पर बस झाकड़ी से प्रातः 5:25 बजे चलेगी और हमीरपुर से सायं 5:10 बजे चलेगी। रामपुर-चिंतपुर्णी रूट पर बस रामपुर से दोपहर बाद 3:45 बजे चलेगी और चिंतपुर्णी से भी 3:45 बजे चलेगी। शिमला-जसूर वाया बिलासपुर-हमीरपुर-ज्वालाजी-देहरा-टैरेस रूट पर बस सायं 7:20 बजे शिमला से चलेगी और जसूर से सायं 5:40 बजे चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *