मंडी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने रविवार को पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर के साथ रविवार प्रातः करीब सवा 10 बजे अपनी गृह पंचायत मुरहाग के वार्ड नंबर 4 में राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुरानी में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मुख्यमंत्री ने मतदान के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पंचायतें लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल इकाई हैं । जरूरी है सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता मतदान करें।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रित व्यवस्था में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है लेकिन चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी लोग बिना किसी तनाव व मतभेद से पंचायतों के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं ।
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर अच्छे उम्मीदवारों का चयन करें ।
उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि प्रदेश की 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई जबकि 11 पंचायतों के प्रधान निर्विरोध चुने गए, जिसके लिए उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के लोगों को बधाई दी ।
Leave a Reply