पंचायती राज संस्थाओं के लिए नालागढ़ विकास खण्ड में प्रथम चरण में 02.00 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान

\"\"

सोलन। सोलन जिला के विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के लिए 02.00 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन के.सी. चमन ने दी।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिए आज जिला के नालागढ़ विकास खण्ड की 26 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। नालागढ़ विकास खण्ड में ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत बारियां, बवासनी, बघेरी, भटोलीकलां, धरमाणा, दिग्गल, गागुवाल, घड़याच, जुखाड़ी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कलां, मलौण, मंझोली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर तथा थाना में मतदान हो रहा है।

\"\"

उन्होंने कहा कि दिन में 02.00 बजे तक विकास खण्ड नालागढ़ की 26 ग्राम पंचायतों में कुल 15537 व्यक्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 8053 महिलाओं तथा 7484 पुरूषों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *