गगरेट। क्षेत्र के थाना गगरेट के तहत गांव कुठेड़ा जसवालां में एक पशुशाला व टीमनुमा स्टोर में आग लग गई। आधी रात को लगी आग में 4 मवेशी जिंदा जलकर मर गए, वही एक भैंस झुलस गई। इसके अलावा दो कारें व एक स्कूटर भी आग की भेंट चढ़ गए। अग्रिकांड में करीब 10 लाख रूपए का नुक्सान आंका गया। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां आग (Fire) पर नियंत्रण पाया। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।जानकारी के मुताबिक कुठेड़ा जसवालां में गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे विकरण देव की पशुशाला व टीमनुमा स्टोर में आग लग गई। जब तक इस अग्निकांड का पता चल पाता तब तक आग रौद्र रूप धारण कर चुकी थी और आग की चपेट में आने से दो गाय, दो बछड़े, एक भैंस बुरी तरह से झुलस चुके थे।
इनमें से दो गाय व दो बछड़ों ने दम तोड़ दिया। यही नहीं बल्कि रौद्र रूप धारण कर चुकी आग ने दो करें व मोटरसाइकिल व स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार परीक्षित कुमार ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। डीएसपी सृष्टि पांडे (DSP Srishti Pandey) ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।