सीएम जयराम ठाकुर की प्रेस वार्ता….जानिए पूर्ण राजस्व दिवस के गोल्डन जुबली कार्यक्रम पर क्या बोले मुख्यमंत्री

\"\"

शिमला। इस साल राज्य के 25 जनवरी को स्टेटहुड के गोल्डन जुबली के रूप में मनाया जा रहा है। शिमला के एतिहासिक रिज पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे। गोल्डन जुबली के साथ जयराम सरकार ने 51वें साल को भी भव्य तरीके से मनाने की घोषणा की है। 51वं साल में सरकार 51 इवेंट प्लान करेगी। शिमला में मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कार्यक्रमों के बारे खुलासा करते हुए बताया कि हिमाचल के इतिहास की जानकारी लोगों तक पहुंच सके इसके लिए स्वर्णिम रथ यात्रा निकाले जाने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।

यह यात्रा सभी जिलों से निकाली जाएगी और हर विधानसभा क्षेत्र व ब्लॉक में यह रथयात्रा जाएगी। लोगों तक हिमाचल के गौरवमयी यात्रा के संदर्भ में जानकारियां पहुंचाईं जाएंगी।

पूर्व विधायक और एमपी भी होंगे सम्मानित
सीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को हिमाचल के इतिहास को जानने के लिए और उन तक विषय पहुंचाने के लिए स्कूल (School), कॉलेज व यूनिवर्सिटी (University) में विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करवाई जाएंगी। प्रतिस्पर्धा में अव्वल रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसको लेकर भी जल्द शेड्यूल तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसी भी नागरिक ने किसी भी क्षेत्र में गौरव दिलाया हो, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल में आयोजित होने वाले मेलों खासकर अंतरराष्ट्रीय मेलों (International fairs) में प्रदर्शनियों के माध्यम से हिमाचल के गौरवमयी इतिहास की यात्रा के बारे बताया जाएगा। मेलों में एक दिन स्वर्ण जयंती के लिए समर्पित किया जाएगा। इसके अलावा लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने वाले जोकि अभी हमारे बीच हैं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

लोगों से मांगें जाएंगे सुझाव
इसके साथ ही अलग-अलग विभागों के अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। पीडब्लयूडी (PWD), शिक्षा, स्वास्थ्य , जल शक्ति, बागवानी, कृषि, पर्यटन विभाग आदि के पचास साल पहले और आज के स्थितियों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा। इसके अलावा आगामी पचास वर्ष का सफर लोगों की दृष्टि और परिकल्पना में क्या है, इसको लेकर लोगों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। लोगों के सुझाव इकट्ठे कर उनका स्वरूप तैयार किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *