शिमला। एसडीएम ग्रामीण शिमला मनोज ठाकुर ने रविवार को मशोबरा ब्लॉक के नवनिर्वाचित 60 प्रधान व उप प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई । उन्होने इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायतें प्रशासन की मूल इकाई मानी जाती है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिलती है ।
एसडीएम ने कहा कि पंचायतीराज एक्ट में पंचायतों को अपने क्षेत्राधिकार में वितीय, प्रशासनिक और न्यायिक शक्तियां प्रदान की गई है जिसका प्रयोग सभी प्रधानों को बड़ी सूझबूझ से करना होगा । कहा कि नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को सरकार द्वारा शीघ्र ही पंचायतीराज एक्ट के बारे प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि सभी प्रधान अपनी पंचायतों में निर्भिक व निष्पक्ष होकर कार्य कर सके ।
खंड विकास अधिकारी मशोबरा डॉ0 अंकित कोटिया ने बताया कि मशोबरा ब्लॉक के अंतर्गत कुल 30 पंचायतें है जिनके सभी नवनिर्वाचित प्रधान व उप प्रधानों को शपथ दिला दी गई है । उन्होने कहा कि सभी पंचायतों की बैठक सरकार द्वारा पहली फरवरी को निर्धारित की गई है जिसमें सभी वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाने के अतिरिक्त पंचायत के विकास की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी ।
इस मौके पर पंचायत निरीक्षक विनोद शर्मा और एसईबीपीओ कामराज भी मौजूद रहे ।