अटल शिक्षा नगर, कालूझंडा स्थित आईईसी यूनिवर्सिटी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षकों व पदाधिकारियों ने मिल कर विश्वविद्यालय-प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रीय-गान गाया। इस अवसर पर आईईसी यूनिवर्सिटी परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस शुभ अवसर पर आईईसी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ० अंजु सक्सेना ने अपने भाषण में कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे भारत में देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया जाता है क्योंकि यह दिन भारतवर्ष के ‘सम्पूर्ण स्वराज’ के लक्ष्य की सफल प्राप्ति का प्रतीक है। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित करते हुए अपने गणतंत्र की उपलब्धियों का जश्न मानाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया।
इस पुरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टन्सिंग के सभी नियमों का पालन किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मिठाई बाँट कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।