निरमंड में शॉट सर्किट से चार कमरों का मकान जलकर राख,एक गाय जिंदा जली

\"\"

निरमंड। जिला कुल्लू के निरमंड के बांदल के कुलीबानी सेरी गांव में लगभग 5 बजे पुने राम पुत्र भगत राम के घर में अचानक आग लग गई, जिससे उनका पुश्तैनी 4 कमरों वाला मकान जलकर नष्ट हो गया है.आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिससे घर में रखा सारा सामान तो जला ही, साथ में एक गाय भी आग की भेंट चढ़ गई. इसके साथ लगता मकान भी आग की जद्द में आ गया.इस मकान का भी एक कमरा जलकर नष्ट हो गया पर बाकी मकान को जलने से बचा लिया गया.

ये संयुक्त मकान परस राम, सुंडी राम, दौलत राम पुत्र तेज राम का था, जिसे गांव वालों के संयुक्त प्रयास से जलने से बचा लिया गया है.नायब तहसीलदार निथर गौरी दत्त शर्मा ने पुने राम पुत्र भगत राम को 10 हजार रुपए फौरी राहत प्रदान की गई है. गौरी दत्त शर्मा संकट में पड़े परिवार को सांत्वना दी कि सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद का प्रयास करेंगी.

नायब तहसीलदार निथर गौरी दत्त शर्मा हर बार ऐसे संकटों में उपतहसील के हर पंचायत के गांव की मदद के लिए तैयार रहते हैं.फिर चाहे आगजनी हो या कोई और दुर्घटना हर समय लोगों के साथ खड़े रहते हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *