पर्यटकों के लिए अटल टनल बंद

\"\"

मनाली। सोलंग बैरियर से साउथ पोर्टल अटल टनल रोहतांग तक का संपूर्ण सड़क क्षेत्र अनाधिकृत वाहनों की पार्किंग के लिए नो पार्किंग जोन व टो अवे क्षेत्र घोषित
सोलंग बैरियर से साउथ पोर्टल की ओर जाने वाले टूरिस्ट वाहनों का समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 तथा दोपहर 12 बजे से 1 बजे निर्धारित अटल टनल रोहतांग प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रख-रखाव कार्य के चलते रहेगी बंद

कुल्लू 02 फरवरी। अटल टनल रोहतांग 3 अक्तूबर, 2020 से इसके उदघाटन  होने के बाद से ही सैलानियों तथा स्थानीय लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैै तथा बहुत अधिक संख्या में लोग यहां पर एकत्रित हो रहे हैं परिणामस्वरूप  वाहनों की आवाजाही बढ़ने से वाहनों का उपद्रव, ओवरस्पीडिंग  तथा अनावश्यक रूप से टनल के भीतर वाहनों के ठहराव इत्यादि के कारण दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। इन सव के दृष्टिगत लोक हित व सुरक्षा को देखते हुए तत्काल कदम उठाए जाने की आवश्यक हैं। विशेष दिनों में विभिन्न स्थानों पर बहुत अधिक गाड़ियों की आवाजाही से यातायात बुरी तरह प्रभावित होने व जाम लगने के कारण बहुत बड़े पैमाने पर लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
चूंकि बदलती परिस्थितियों के कारण अब पलचान पुल  से साउथ पोर्टल अटल टनल रोहतांग के बीच यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रक्रिया को अपनाया आवश्यक तथा जरूरी हो गया है।  उपरोक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत  जिला दंडाधिकारी उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा (भा.प्र.से.) ने मोटर वाहन अधिनियम 1998 की धारा 115,116 तथा 117 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आदेश पारित किया है।

आदेश के अनुसार सोलंग बैरियर से साउथ पोर्टल अटल टनल रोहतांग तक के संपूर्ण सड़क क्षेत्र को अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग के लिए नो पार्किंग जोन व टो अवे क्षेत्र घोषित किया गया है। स्थानीय लोगों को भी इस क्षेत्र में वाहनों के खड़ा न करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें अपने वाहनों को अपने घर के अंदर या अन्य चिन्हित पार्किंग स्थानों पर पार्क करने को कहा गया है। इसी प्रकार सोलंग बैरियर से साउथ पोर्टल अटल टनल रोहतांग की ओर जाने वाले टूरिस्ट वाहनों का समय प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तथा दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया है जबकि प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक बजे तक टनल रख-रखाव कार्य के लिए बंद रहेगी । नार्थ पोर्टल से सोलंग घाटी तक वाहनों की वापसी का समय सायं 4 बजे निर्धारित किया गया है। उपरोक्त निर्धारित समय आपातकालीन वाहनों  तथा स्थानीय लोगों के वाहनों या लाहौल स्पिति के निवासियों के लिए लागू नहीं होगा। सोलंग बैरियर से आगे स्नो स्कूटर्स  व  एटीवी वाहनों की आवाजाही/ संचालन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।  स्थानीय एसडीएम, स्थानीय पुलिस के साथ मशविरा करया 4ग4  वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी, किसी भी विशेष दिवस पर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों / आईएमडी की ओर से जारी चेतावनी या सड़क की बुरी स्थिति की बीआरओ से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा सकते हैं ।
सोलंग बैरियर से साउथ पोर्टल अटल टनल रोहतांग तक सड़क के किनारे खाने-पीने की अस्थाई दुकानों (रेहड़ी) इत्यादि पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। बीआरओ द्वारा इन आदेशों  से सम्बंधित विभिन्न स्थानों पर साईन बोर्डस स्थापित किए जाएंगे। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उपरोक्त मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ये आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *