कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में 73 नए मामले, 3195 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा टीका

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 73 नए मामले आए हैं। इनमें 37 शिक्षक भी शामिल हैं। मंडी जिले में 43, सोलन चार, कांगड़ा पांच, ऊना नौ, सिरमौर तीन, कुल्लू तीन, किन्नौर चार, चंबा और बिलासपुर में एक-एक मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 57764 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 462 हैं। अब तक 56316 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 970 की मौत हुई है। मंडी जिले में शुक्रवार को 36 शिक्षकों समेत कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं। अकेले पधर उपमंडल से ही 19 शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। गोहर में पांच, सुंदरनगर में एक, सरकाघाट, सदर, बल्ह और धर्मपुर में शिक्षक संक्रमित निकले हैं। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

शुक्रवार करीब एक दर्जन स्कूलों के शिक्षक पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मचा हुआ है। पहले ही सरकाघाट में सत्तर के करीब शिक्षक पॉजिटिव हैं और होम आइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमित शिक्षकों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। शिक्षकों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उधर, मंडी जिले में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम भी चला हुआ है। शुक्रवार को आठ केंद्रों में करीब छह सौ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वहीं, जिला कांगड़ा में शुक्रवार को दो स्कूल कर्मियों समेत कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं।वहीं सिरमौर जिले के ट्रांसगिरि इलाके के नघेता स्कूल का एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव निकला है।

लिहाजा, स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर घर भेज दिया है। वहीं, दूसरे शिक्षक के घर में पिता के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते उसे प्राथमिक संपर्क में रहने के कारण 10 दिन के लिए घर भेज दिया है ताकि स्कूली बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके। स्कूल के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने एक अध्यापक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।

3195 स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना टीका
उधर, कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में शुक्रवार को 3195 हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया गया। वैक्सीन लगाने के लिए 4776 का टारगेट रखा था। राज्य में 67 फीसदी टीकाकरण हुआ। जिला चंबा में 316, हमीरपुर 186, कांगड़ा 835, बिलासपुर 217, कुल्लू 294, मंडी 265, शिमला 35, सिरमौर 101, सोलन 486 और ऊना  में460 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।
हिमाचल में वैक्सीन लगाने पर चल रहा काम
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामलों और कोविड वैक्सीन की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कैबिनेट को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। अवस्थी ने प्रस्तुति के दौरान बताया कि राज्य में अभी तक 48378 हेल्थ केयर वर्करों को कोविड का टीका लग चुका है। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ कम हुआ है। 9 फरवरी से स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा टीका लगना शुरू होगा।

वैक्सीनेशन के दो टीके लगाना जरूरी हैं। अगर एक ही टीका लगाया जाता है तो ये काम नहीं करेगा और पहले टीके का भी असर नहीं होगा। 13 फरवरी से राज्य में फ्रंट लाइन लोगों को टीके लगने शुरू हो जाएंगे। राज्य को केंद्र से दो बार वैक्सीन मिली है। पहली खेप में 93 हजार और दूसरी खेप में 87 हजार डोज आई हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *