चंबा। सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आज जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ जुड़े सांस्कृतिक दल प्रिया म्यूजिकल ग्रुप मां सरस्वती कला मंच और युवा किसान मंच के कलाकारों ने सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।
इस दौरान ग्राम पंचायत बनीखेत और मेल , ग्राम पंचायत देवी कोठी और बैरागढ़ व ग्राम पंचायत होली और गरोला में कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम के दौरान कलाकार , ठाकुर सिंह ,सुभाष कोशल ,राजेन्द्र कुमार ,किशन कुमार ,सुरेंद्र सिंह ,सुरेश कुमार ,राकेश कुमार ,कुलदीप सिंह अनु कुमारी नेहा चौहान ,पूजा , मीना सुरेश, सुभाष , राजेश कुमार ,मोहम्मद खान, राजन , अशोक कुमार, रतन कुमार इत्यादि ने गीत – संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की।
नशे के घातक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों का आह्वान किया कि नशे जैसी सामाजिक बुराई से युवा वर्ग काफी जल्दी प्रभावित होता है । इसके सेवन से होने वाले शारीरिक और मानसिक दुष्प्रभावों की रोकथाम के लिए समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है ।
इन कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि महिला मंडल, युवक मंडल के प्रतिनिधि व पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।