शिमला। शिमला के डीडीयू अस्पताल में कोरोना वार्ड बंद होने और ओपीडी खुलने के बाद अब मरीजों को वार्डो और ऑपरेशन की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। अस्पताल में ऑर्थो और सर्जरी मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए ऑपरेशन थियेटर तैयार कर लिए गए हैं। ऑपरेशन थियेटर को सैनिटाइज करके खोला गया है।अस्पताल के एमएस डा. रमेश चौहान का कहना है कि अब यह अस्पताल कोविड फ्री अस्पताल बन चुका है।यहाँ पर ओपीडी और आईपीडी शुरू कर दी गयी है जिसकी वजह से सारी सर्जरी भी शुरू कर दी गयी है।उन्होंने बताया कि अभी तक 25 के करीब सर्जरी कर दी गयी है।आज भी गोलबेल्डर की दो सर्जरी की जा रही है हर रोज विभिन्न डिपार्टमेंटो में सर्जरी की जा रही है जैसे कोरोना काल से पहले की जाती थी।बस इसमें इतना सा परिवर्तन किया गया है कि बिना कोविड टेस्ट के कोई सर्जरी नही की जा रही है।बाकी मरीज के साथ जो भी तीमारदार रहता है उनके लिये मास्क पहना और सामाजिक दूरी बनाये रखना अनिवार्य किया गया है।
बता की इससे पहले मरीजो को अपनी छोटी से छोटी बीमारी का ईलाज करवाने आईजीएमसी जाना पड़ रहा था।लेकिन अब आसपास के मरीजाें काे काफी सुविधा मिलेगी. इससे पहले उन्हें इलाज के लिए काफी परेशानी अा रही थी. यहां पर एडमिट हाेने वाले मरीजाें के अब डाॅक्टर यहीं पर ऑपरेशन कर रहे हैं।इससे अब आईजीएमसी और केएनएच में भी लंबी वेटिंग टूटेगी, क्याेंकि ज्यादातर मरीज रिपन में भी ऑपरेशन करवा सकेंगे.
गौरतलब है कि यहां पर जिलाभर से मरीज इलाज के लिए आते थे. काेराेना काल से पहले यहां पर राेजाना 1000 से ज्यादा ओपीडी हाेती थी. मेडिसन, गायनी, ऑर्थाे और पेडियाट्रिक में यहां पर काफी भीड़ हाेती थी।