शिमला। कोविड-19 संकट के चलते करीब नौ मास के उपरांत जुन्गा क्षेत्र के एक मात्र डिग्री कॉलेज कोटी में पुनः रौनक लौटन लगी है । कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ0 कमलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 8 फरवरी को कॉलेज खुल गए है और शुरूआती दौर में करीब 50 विद्यार्थी कॉलेज आए हैं । कहा कि अभी तक कुछ अभिभावक कोरोना महामारी के भय से कॉलेज नहीं भेज रहे हैं परंतु धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने की संभावना है जिससे शैक्षणिक महौल पुनः आरंभ हो जाएगा । गौरतलब है जुन्गा क्षेत्र की दस पंचायतांें में केवल मात्र एक डिग्री कॉलेज कोटी में कार्यरत है जहां पर अभी तक आर्टस व कॉर्मस विषय के अध्ययन करने की व्यवस्था है जबकि विज्ञान व अन्य विषय के लिए इस क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को शिमला अथवा सोलन जाना पड़ता है । कॉलेज का अपना भवन भी निर्माणाधीन है जिसका कार्य कछुआ चाल से चल रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा सात करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है । इस कॉलेज में वर्तमान में केवल 134 विद्यार्थियों द्वारा दाखिला लिया गया है । कॉलेज खुलने से अभिभावक काफी प्रसन्नचित है । इनका कहना है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूली बच्चों का भविष्य अधंकारमय हो गया है ।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…