श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोडांवाला के गांव कोडांवाला गांव के लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके नल में तीसरे या चौथे दिन नल में नामात्र पानी आता है जिस से गुजारा करना बहुत कठिन हो गया है ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पानी के लिए प्राइवेट बोरवेल का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे उनका समय ओर पैसा नष्ट हो रहा है ।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का हल 7 दिन के अंदर अंदर नहीं किया गया तो वे लोग स्थानीय पंप हाउस का घेराव करेंगे और जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार और विभाग की होगी ग्रामीणों ने बताया कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही ग्रामीणों ने सरकार और विभाग से गुजारिश की है कि उनकी समस्या का हल शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए ताकि वह अपना जीवन ठीक ढंग से व्यतीत कर सकें इस बारे में जब जल शक्ति विभाग के जेई शुभम गौतम से बात की गई तो बताया कि बिजली के कट लगने से यह परेशानी आ रही है अगर किसी प्रकार की कोई भी समस्या होगी तो उसे शीघ्र हल कर दिया जाएगा।