भाजपा के मंथन शिविर पर राठौर ने उठाए सवाल

\"\"
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने धर्मशाला में भाजपा के मंथन शिविर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एक तरफ देश बेरोजगारी व महंगाई की मार से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा चुनाव को लेकर अपने मंथन में जुटी है।उन्होंने कहा है कि देश का दुर्भाग्य है कि जो पार्टी सत्ता पर बेठी है उसे न तो देश की कोई चिंता है और न ही लोगों की।अच्छा होता अगर भाजपा इस महंगाई की महामारी से लड़ने और देश के लोगों को इससे बचाने बारे कोई मंथन करती।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत में राठौर ने प्रदेश सरकार की कारगुजारी पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार अपने खर्च चलाने को  कर्ज पर कर्ज ले रही है तो दूसरी तरफ इस पैसे का खुल कर दुरपयोग किया जा रहा है।सरकारी पैसा पार्टी के आयोजनों पर खर्च किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोगों पर करो का बोझ डाला जा रहा है।पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी सिलेंडर के दिन रात मूल्यों को बढ़ा कर केंद्र व प्रदेश सरकार अपनी तिजोरियों को भर रही है।
राठौर ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा की नीतियां पूरी तरह दोषी है।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए न तो बुद्धि ही है और न ही कोई विवेक।उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट के बाद देश मे एकाएक महंगाई का बढ़ना चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि अब तो सरकार ने भी बढ़ती महंगाई को रोक पाने में अपनी असमर्थता जताते हुए अपने दोनों हाथ खड़े कर दिए है।
राठौर ने कहा कि किसानों के खेत खलिहान चुनिंदा पूंजीपतियों के पास गिरवी रखने के प्रयास किये जा रहें है।उन्होंने कहा कि देश का किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में 100 दिनों से एकजुट हो कर सड़कों में बैठा है।
राठौर ने भाजपा के उस बयान पर जिसमें वह अक्सर देश को कांग्रेस मुक्त करने की बात कहती रही है पर तंज किया है कि अभी तो पंजाब के लोगों ने अपने शहरों को भाजपा मुक्त कर दिया है और जल्द ही देश भी भाजपा की गुलामी और तानाशाही से मुक्त होगा।देश के किसानों व पंजाब के लोगों ने अब इसकी इबारत लिख दी है।
राठौर ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में हुई धांधलियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या और जनमत की बड़े स्तर पर चोरी हुई है।उन्होंने कहा कि सोलन जिला के धर्मपुर विकास खण्ड में मोहर लगे मतपत्रों का कूड़े के ढेर में मिलना सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्था की पूरी पोल खोलता है।उन्होंने कहा कि धर्मपुर ही नही प्रदेश के अनेक हिस्सों में सरकार ने बड़े पैमाने पर मतपत्रों की चोरी की है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस पूरे मसलें को अभी प्रदेश चुनाव आयुक्त के समक्ष रखा है और अगर इसमें कोई कठोर कार्यवाही नही होती तो कांग्रेस के पास भारत के मुख्य चुनाव आयोग के साथ साथ न्यायालय में जाने का भी विकल्प खुला है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *