बजट सत्र से पूर्व 25 फरवरी को होगी सर्वदलीय बैठक

\"\"
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में  25 फरवरी, 2021 को पूर्वाह्न 11: 00 बजे बजट सत्र के आरम्भ होने से पूर्व एक महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के कार्यालय कक्ष में आयोजित होगी। गौरतलब है कि तेरहवीं विधान सभा का ग्यारहवां सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 26 फरवरी को पूर्वाह्न 11: 00 बजे आरम्भ होने जा रहा है।

इस बैठक में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज, हिमाचल प्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश सरकार नरेन्द्र ब्रागटा, राकेश सिंघा, तथा निर्दलीय विधायक भी शामिल होगें। अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा विपिन सिंह परमार ने कहा कि बैठक में सभी दलों से सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग तथा सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए करने का आग्रह किया जायेगा।
परमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा एक सर्वोच्च संस्थान है जिसकी अपनी एक उच्च पंरपरा व गरिमा है उन्होंने कहा कि बैठक में सदन की गरिमा बनाये रखने के लिए सभी दलों के सदस्यों से सत्र संचालन में रचनात्मक सहयोग, सदन के समय का जनहित में सदुपयोग तथा गतिरोध की स्थिति में सदन में संयम बनाये रखने का विशेष आग्रह किया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *