मंडी। जिला मुख्यालय में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आहवान पर जहां पूरे प्रदेश में बढ़े हुए रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों के विरोध प्रदर्शन किए गए। वहीं मंडी में भी इस दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अन्य संगठनों के साथ धरना प्रदर्शन किया। शहर के सेरी मंच पर आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में केंद्र व प्रदेश सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की।इस अवसर पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिवालय सदस्य सुरेश सरवाल ने सरकारों पर जनता को लूटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीते लगभग एक माह से रसोई गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन सरकार लोगों को राहत देने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर केवल और केवल बड़े पूंजिपतियों और उद्योगपतियों को ही मात्र लाभ पहुंचाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है, जिसका परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा है।सुरेश सरवाल ने बताया कि आज केवल सांकेतिक तौर पर सभी स्थानों पर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया है, लेकिन अगर आने वाले दिनों में सरकार रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल, बस किराया आदि के बढ़े हुए दामों को कम नहीं करती है तो फिर पार्टी जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इन्होंने सरकार से महंगाई को कम कर आम जनता को राहत देने की मांग उठाई है। इस प्रदर्शन में सीटू से संबंधित अन्य मजदूर संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया।