काँगड़ा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा में हुए हंगामे के बाद अब सीएम जयराम ठाकुर का विरोध कांग्रेस हर स्थान पर कर रही है। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे पर देखने को मिला। जैसे ही मुख्यमंत्री भरवाईं में बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर सीएम गो बैक के नारे लगाए। इस दौरान काफी देर तक नारेबाजी होती रही।
बता दें कि मुख्यमंत्री बुधवार को हेलीकॉप्टर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढलियारा पहुंचे और वहां से निजी रिजॉर्ट भरवाईं पहुंचे। इस दौरान रिजार्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हो गए और उन्होंने सीएम गो बैक के नारे लगाने शुरु कर दिए। हाथों में तख्तियां और काले झंडे लिए कार्यकर्ता विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित विधायकों का निलंबन रद्द करने की मांग कर रहे थे। काफी देर तक नारेबाजी करने के बाद पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया।