भाजपा सरकार अपनी हठधर्मिता के चलते सदन की कार्यवाही को सुचारू नहीं करना चाहती: कुलदीप राठौर

\"\"

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपनी हठधर्मिता के चलते सदन की कार्यवाही को सुचारू ही नही करना चाहती।उन्होंने कहा है कि सरकार को इसे प्रतिष्ठा का प्रश्न न बना कर विपक्ष का आदर करते हुए इस मसलें को सुलझाने में अपनी पहल करनी चाहिए।आज प्रदेश विधानसभा परिसर में सदन से निलंबित प्रतिपक्ष के नेता व चार अन्य कांग्रेस  विधायकों के समर्थन में धरने पर बैठने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए राठौर ने कहा कि सदन के नेता के तौर पर मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बनती है कि वह सदन की कार्यवाही सुचारू करने की पहल करें।उन्होंने कहा कि सदन के भीतर निलंबित कांग्रेस विधायकों को अपनी बात कहने का पूरा समय दिया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने ऐसा कोई अपराध नही किया है जिसकी उन्हें सज्जा दी जा रही है।राठौर ने कहा कि सरकार के गलत फेंसलो और लोगों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखना विपक्ष की नैतिक जिम्मेदारी ही नही उनकी संवेधानिक जिम्मेदारी भी है जिसका सत्तापक्ष हनन नही कर सकती।राठौर ने कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के अलोकतांत्रिक निर्णयों व जनविरोधी नीतियों के लिए अब किसी भी संघर्ष के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि अगर यह निलंबन आज रद्द नही किया जाता तो पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ एक बड़ा जनांदोलन शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि कल 5 मार्च को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।राठौर ने कहा कि 10 मार्च को शिमला में प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों व फेंसलो के खिलाफ चौड़ा मैदान अम्बेडकर चौक पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें प्रदेश मामलों के प्रभारी  राजीव शुक्ला विशेष तौर पर हिस्सा लेंगे।इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अतिरिक्त विधायक, पूर्व विधायक प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी,अग्रणी संगठनों के प्रमुख व कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *