कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में हिमाचल में तीन लोगों की मौत और 271 नए मरीज

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा में हारचक्कियां के 58 वर्षीय संक्रमित और ऊना के विकासनगर के 61 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। चंडीगढ़ से इलाज कर लौटे ऊना आईएसबीटी के 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक 21 मार्च को ही चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव आया था और इसके बाद घर लौट गया था। गुरुवार रात करीब नौ बजे बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में गुरुवार को 271 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला  कांगड़ा जिले में 64, ऊना 69, सोलन 46, शिमला 27, हमीरपुर 22, सिरमौर 28, चंबा छह, कुल्लू चार, मंडी तीन, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में एक-एक नया मामला आया है। बिलासपुर में खादी बोर्ड के पूर्व चेयरमैन समेत तीन विद्यार्थियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कांगड़ा में, बैंक कर्मी, एक विद्यार्थी के अलावा एक ही गांव के 11 लोग भी पॉजिटिव आए हैं। ऊना में भी एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उधर, प्रदेश में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 7099 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 5241 की रिपोर्ट निगेटिव और 1719 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61616 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 1903 हो गए हैं। अब तक 58679 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1016 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 109, चंबा 11, हमीरपुर 147, कांगड़ा 366, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 22, मंडी 61, शिमला 166, सिरमौर 131, सोलन 265 और ऊना जिले में 617 है।

कोरोना टीका लगाने के बाद बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत
वहीं कुल्लू जिले के मणिकर्ण में कोरोना टीका लगवाने के बाद 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला की संदिग्ध मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शंगचान गांव की इस महिला को तीन अन्य महिलाओं के साथ  दो उप स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगाया गया था। इसके बाद सभी महिलाएं घर चली गई थीं। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद शाम करीब पांच बजे  बुजुर्ग महिला को सीएचसी जरी लाया गया, जहां चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया।  उप स्वास्थ्य केंद्र में आज 24 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *