शिमला। राजधानी शिमला खुला शौचमुक्त सर्वेक्षण में ओडीएफ डबल प्लस का प्रमाणपत्र हासिल करने वाला प्रदेश का पहला शहर बन गया है। केंद्र सरकार ने नगर निगम शिमला को इसका प्रमाण पत्र जारी कर सम्मानित किया है। स्वच्छ भारत मिशन में जनवरी में देश के चार हजार से अधिक शहरों का सर्वेक्षण किया गया था। प्रदेश के बड़े शहरों में भी केंद्रीय टीम ने स्वच्छता का जायजा लिया था। शिमला शहर में भी सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण करने आई टीम ने पाया कि शिमला शहर खुला शौचमुक्त है। सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई के अलावा पानी, साबुन जैसी मूलभूत सुविधाएं दी जा रही हैं। इनकी सीवरेज कनेक्टिविटी सही है। शहर के 32 स्थानों और छह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का निरीक्षण किया गया। 17 सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया। इसकी निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार सात शौचालय उत्कृष्ट, छह आकांक्षात्मक और चार स्वच्छ श्रेणी में शामिल पाए गए। इसी रिपोर्ट के आधार पर अब केंद्र सरकार ने शिमला नगर निगम को ओडीएफ डबल प्लस का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।