चंबा के चुराह में भयंकर अग्निकांड, दो बच्‍चों समेत चार लोगों की मौत

\"\"

चंबा। जिला के चुराह उपमंडल के सुइला गांव में दर्दनाक अग्निकांड में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, इनमें दो बच्‍चे व पति-पत्‍नी शामिल हैं। बताया जा रहा है आग लगने से साथ लगती पशुशाला में बंधे नौ मवेशी भी झुलकर मर गए। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। रात करीब 11 बजे यह अग्निकांड हुआ है, इस दौरान क्षेत्र में बारिश हो रही थी। जब तक आसपास के लोगों को आग की भनक लगी तब बहुत देर हो चुकी थी। चारों लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी। आग लगने की सूचना मिलते ही रात को ही पंचायत के प्रधान व पूर्व प्रधान मौके पर पहुंच गए। भंजराड़ू से पुलिस दल भी मौके पर पहुंच गया। जनवास तक गाड़ी योग्‍य सड़क है, उससे आगे प्रशासन भी पैदल ही मौके पर पहुंचा।

यह गांव समुद्र तल से आठ हजार मीटर की ऊंचाई पर है। इस हादसे में 30 वर्षीय देसराज, 25 वर्षीय डाेलमा व उनके दो बच्‍चों की मौत हो गई। बच्‍चों की उम्र तीन से पांच साल के बीच है।थानीय विधायक एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्‍यक्ष ने हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने प्रशासन को मदद करने व मामले की जांच करने का आदेश दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *