कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में हिमाचल में तीन मरीजों की मौत, 189 नए मामले

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में  कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतक बिलासपुर, कांगड़ा और कुल्लू के रहने वाले हैं। प्रदेश में 189 कोरोना के नए मामले आए हैं। कांगड़ा में 62, सोलन में 34, शिमला 20, हमीरपुर 16, ऊना 14, मंडी 7, बिलासपुर 30, सिरमौर 3, कुल्लू 1 और चंबा में 2 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में टंग गांव के 64 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में मौत हुई है। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग कोरोना के साथ हाइपरटेंशन और शुगर से पीड़ित था।मनाली में 61 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है। घुमारवीं के करलोटी गांव के 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई। विजय कुमार को शनिवार को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। रविवार को उसने दम तोड़ दिया।

बिलासपुर जिले में रविवार को नयनादेवी आईटीआई के 11 प्रशिक्षुओं सहित करोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में 100 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है। हिमाचल में कोरोना की पहली लहर का प्रकोप दिसंबर के बाद कम होना शुरू हुआ था। मार्च में ही इसकी रफ्तार फिर बढ़ने लगी। हिमाचल का डेथ रेट भी अभी 1.6 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *