कुल्लू। हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू के परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने हिमाचल प्रदेश में 15 अप्रैल तक स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। हालांकि इससे पहले 4 अप्रैल तक स्कूल कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 अप्रैल तक स्कूल-कालेज बंद रखने का निर्णय लिया है।उन्होने कहा कि अभी सरकार की कोई ऐसी योजना नहीं है कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को रोका जाए या फिर कोविड टैस्ट लाने को लेकर कोई आदेश नहीं दिए है।
इस दौरान 5 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार डाक्टर और नर्स के टाइप फोर और टाइप थ्री आवासीय भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर 5 अप्रैल को बैठक करेगी, जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे।