शिमला। आज से सूबे में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार से तीन दिन तक ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में सात अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और तूफान, जबकि ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पांच से सात अप्रैल तक प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र ने ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में येलो अलर्ट है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम का मिजाज बदलते ही बारिश कृषि और बागवानी के लिए काफी फायदेमंद होगी। साथ ही जंगलों में लगी आग भी बुझ जाएगी। बारिश के पूर्वानुमान के बावजूद रविवार को राजधानी शिमला समेत पूरे प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा।
हालांकि, हल्के बादल छाए रहे। शिमला में वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही। प्रदेश के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों के दौरान एक से दो डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को केलांग का न्यूनतम तापमान -1.8, कल्पा 1.1, शिमला 10.5, सुंदरनगर 7.5, भुंतर 5.7, धर्मशाला 9.2, ऊना 9.2, नाहन 12.9, पालमपुर 10.5, सोलन 7.0, मनाली 4.6, कांगड़ा 11.4, मंडी 7.1, बिलासपुर 6.6, हमीरपुर 7.9, चंबा 8.4, डलहौजी 9.8 और कुफरी में 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। शिमला का अधिकतम तापमान 23.0, सुंदरनगर 31.5, भुंतर 30.0, कल्पा 19.4, धर्मशाला 24.2, नाहन 30.4, सोलन 30.6, कांगड़ा 31.1, बिलासपुर 34.0, हमीरपुर 31.0, चंबा 27.8, डलहौजी 17.2 और केलांग में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।