शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से 3 अक्तूबर को होने वाले अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण कार्यक्रम पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम को छोटा करने को कहा तो मुख्यमंत्री ने अधिक समय देने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री का प्रदेश आगमन के लिए स्वीकृति प्रदान करने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस दौरे को लेकर प्रदेशवासियों में उत्साह है। वीडियो कॉन्फ्रैंस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव जेसी शर्मा और सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।