सोलन। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से स्वास्थ्य खंड अर्की द्वारा ई एस आई अस्तपाल दाड़लाघाट में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक अश्वनी शर्मा ने लोगों को स्वच्छ व स्वास्थ्य विश्व दिवस निर्माण विषय पर लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के कइ पहलुओं पर बल देते हुए बताया कि हमे अपने आस पास सफाई रखनी चाहिए तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। ताकि स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके।
इसके अलावा शर्मा ने सही पोषण पर भी जानकारी दी ताकि युवा पीढ़ी स्वस्थ रहें।इस अवसर पर लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए सही ढंग से मास्क पहनना,बार-बार हाथ धोना व 2 गज की दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही 45 वर्ष के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए भी आगे आने को कहा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लीलादत्त,स्वास्थ्य कार्यकर्ता शकुंतला,आशा कार्यकर्ता निर्मला,धनवंती,प्रेमा,मीना,रजनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।