हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, नौ लोगों की मौत और 514 नए मामले

\"\"

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई। 514 नए केस सामने आए हैं। मृतकों में कांगड़ा जिले के पांच लोग हैं। जयसिंहपुर के 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग, शाहपुर की 69 वर्षीय बुजुर्ग महिला, देहरा के 56 वर्षीय व्यक्ति, श्याम नगर धर्मशाला की 94 वर्षीय बुजुर्ग महिला, शाहपुर के 65 वर्षीय कोरोना संक्रमित ने घर दम तोड़ दिया।इसके अलावा सिरमौर की 75 वर्षीय महिला, सोलन के 68 वर्षीय बुजुर्ग, शिमला की 61 वर्षीय महिला और ऊना की 72 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कांगड़ा में 154, सोलन में 113, हमीरपुर 62, शिमला 44, मंडी 36, ऊना 29, कुल्लू 25, बिलासपुर 19, चंबा 14, लाहौल-स्पीति और सिरमौर 3 – 3 और किन्नौर में 2 मामले दर्ज किए गए।

हिमाचल में फिर शुरू होगा फैक्ट फाइंडिंग और हिमसुरक्षा अभियान
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार फिर से फैक्ट फाइंडिंग और हिम सुरक्षा अभियान शुरू करने जा रही है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी में स्वास्थ्य, आयुर्वेद और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त टीमें बनाई जा रही हैं। टीम के सदस्य घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेंगे। हिम सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा से लेस एंबुलेंस दौड़ाई जाएंगी। इनमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्सों की तैनाती होगी। ये बीमार लोगों के घर-द्वार सैंपल लेंगे। कोरोना या अन्य बीमारी पाए जाने पर लोगों को अस्पताल में उपचार करने की सलाह दी जाएगी।

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन चार सौ से ज्यादा लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हो रही है। मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में कोरोना और विकराल रूप धारण कर सकता है। सात दिन में कोरोना संक्रमण के करीब 22 सौ मरीज मिले हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है। सोलन, कांगड़ा, ऊना और शिमला में जिले हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं।

फरवरी में डेढ़ सौ रह गया था आंकड़ा
शिमला। जनवरी और फरवरी में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा घट गया था। इनकी संख्या डेढ़ सौ के करीब हो गई है। मौत की आंकड़ों में भी कमी आई थी। ढील दिए जाने से मामलों में एकाएक इजाफा हुआ है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *