ठियोग। जिला शिमला के ठियोग-कोटखाई में रोजाना अब पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, लेकिन कोटखाई में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह व्यक्ति कोटखाई बाजार में एक ढाबा चलता था, जो पिछले 4 दिनों से कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था। इस व्यक्ति की देर शाम तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई और रात को ही ढाबा मालिक को उपचार के लिए शिमला ले जाया गया, जहां तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और व्यवसायी ने दम तोड़ दिया। शनिवार को ढाबा मलिक की मौत के बाद कोटखाई बाजार में यह खबर आग की तरह फैल गई और बाजार के अन्य कारोबारियों ने बाजार को एक दिन के लिए बंद कर दिया, जिसके बाद कस्बे में चारों ओर बाजार में सन्नाटा पसरा रहा और लोगों की आवाजाही भी बाजार में कम ही रही, जिसके चलते कारोबार ठप्प रहा।
कोटखाई में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवसायी की मौत के बाद बाजार के अन्य लोगों में भी कोरोना का डर घर कर गया है और लोग अब एक बार फिर कोरोना से डरने को मजबूर हो गए हैं।