शिमला। हिमाचल प्रदेश में माॅनसून तक प्रदेश में पानी के नए कमर्शियल कनेक्शन पर जल शक्ति विभाग जुलाई तक राेक लगा दी है। पानी की कमी और सूखे के हालाताें काे देखते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है, हालांकि पानी के घरेलू कनेक्शन मिलता रहेगा। सूखा ग्रस्त एरिया में मुख्यमंत्री विभाग काे हैंडपंप लगाने की परमिशन देंगे।
इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी। सूखे के हालात से निपटने के लिए सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र में हैंडपंपाें काे लगाने पर लगी राेक काे हटाने की बात कही थी। पिछले तीन सालाें से प्रदेश में नए हैंडपंप लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहा है। लेकिन इस साल न अच्छी बारीश ही हाे पाई है और न ही सर्दियाें के माैसम में अच्छी बर्फबारी हुई है। इससे प्रदेश में सूखे के हालात अप्रैल में ही दिखना शुरू हाे गए है।
हर दिन पानी की स्कीमाें में जल स्तर घट रहा: विभाग
जलशक्ति विभाग ने बताया कि प्रदेश में सूखे के हालात पैदा हाेने लग पड़े है। हर दिन पानी की स्कीमाें में जल स्तर घट रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर 12 और नई स्कीमाें में जल स्तर कम हुआ है। इससे विभाग की 720 छोटी बड़ी पानी की स्कीमें प्रभावित हो चुकी हैं जाे पिछले सप्ताह 708 थी जिसमें पानी की कमी हुई है। इससे सूबे की 2789 बस्तियां हैं जहां पर भी पानी पहुंचाने में दिक्कत आ गई है।