करसोग। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है. करसोग पुलिस ने कोविड-19 से निपटने के लिए बने सरकार के नियमों को हल्के से लेने वाले लोगों को अल्टीमेटम जारी कर दिया है. अब बसों में बिना मास्क सफर करने और ओवरलोडिंग पर पुलिस चालान काटेगी. यही नहीं ड्राइवर और कंडक्टरों को भी सही तरीके से मास्क पहनना जरूरी होगा. इस बारे दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. यह जानकारी मंगलवार को करसोग में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने दी।
ओवरलोडिंग करने वाले बसों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि देश सहित प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में करसोग में संक्रमण फैलने के खतरे को कम करने के लिए नियमों को अब ओर सख्ती से लागू किया जाएगा. हालांकि बसों में अभी तक 50 फीसदी सवारियों को लेकर सरकार के कोई आदेश जारी नहीं हुए है, लेकिन ओवरलोडिंग को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नवरात्र पर्व शुरू हो गए हैं, ऐसे में मंदिरों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. श्रद्धालुओं को मंदिरों में अधिक भीड़ न लगाने को कहा गया है. वे मास्क लगाकर उचित दूरी बनाकर ही देवता के दर्शन कर सकते हैं।
गीतांजलि ठाकुर ने कहा कि पंचायत प्रधानों को भी कहा गया है कि अगर उनकी पंचायत में कोरोना पॉजिटिव का केस आता है और वो क्वारंटीन नियमों की पालना नहीं करता है तो इसकी तुरन्त प्रभाव पुलिस को सूचना दें. साथ में इसके अतिरिक्त शादियों में भी लोगों को सरकार की एडवाइजरी की पालना के निर्देश दिए गए हैं।