शिमला। पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी से 59 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि 155 बच्चों समेत 1332 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कांगड़ा जिले में 41 दिनों बाद सबसे कम मामले सामने आए है। कांगड़ा में 16 मरीजों की मौत हो गई, जबकि शिमला में 9, मंडी में 8, चंबा-सिरमौर में 5-5, ऊना-हमीरपुर में 4-4, बिलासपुर-सोलन में 3-3, कुल्लू-किन्नौर में 1-1 मरीज ने दम तोड़ दिया।वहीं कांगड़ा जिले में 222, सोलन में 241, शिमला में 215, मंडी में 144, हमीरपुर में 122, सिरमौर 110, ऊना में 105, चंबा 80, बिलासपुर में 51, कुल्लू में 29, लाहौल-स्पीति में 7 और किन्नौर में 6 पॉजिटिव मामले आए हैं। भले ही हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आई है लेकिन रोजाना संक्रमित हो रहे 18 से कम उम्र के बच्चों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। कांगड़ा में दो से सात माह के पांच बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।
एक दिन में 155 बच्चे कोरोना पॉजिटिव
कांगड़ा 31
हमीरपुर 26
चंबा 25
मंडी 19
ऊना 18
सोलन 6
बिलासपुर 15
कुल्लू 5
सिरमौर 2
शिमला 8
लाहौल 0
किन्नौर 0
आधी सैंपलिंग ही हुई
प्रदेश में रविवार को अवकाश के चलते कोरोना सैंपलिंग में भारी कमी दर्ज की गई है। रविवार को मात्र 7552 लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि आमतौर पर हर दिन यह आंकड़ा 14 हजार से ऊपर रहता है।
सीआईडी के एसआई की कोरोना से मौत
स्टेट सीआईडी की पंडोह सब यूनिट में तैनात सब इंस्पेक्टर धनी राम की कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। वह 54 वर्ष के थे और संक्रमित होने के बाद से नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे। डीजीपी संजय कुंडू व पुलिस के आला अधिकारियों ने धनी राम के निधन पर शोक जताया है।
अभी तक कोविड के दौर में धनी राम से पहले 3 आईआरबीएन पंडोह में तैनात एचएचसी धमेश्वर 5 आईआरबीएन बस्सी के एएसआई चंद्रशेखर, सोलन में तैनात सफाई कर्मी नंदा देवी, मंडी में तैनात बारबर घनश्याम 1 आईआरबीएन जुन्गा के कुक राम लाल की संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
कोरोना की दूसरी लहर में 40 से 50 साल की उम्र के लोगों की जा रही जान
हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 40 से 50 साल की उम्र के लोगों की जान जा रही है। यह 45 फीसदी के करीब है। सरकार ने कोविड टेक्निकल टीम गठित की है, जो सरकार को इसकी रिपोर्ट दे रही है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की वैक्सिनेशन से इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है। ऐसे में कोरोना इन पर अपना असर नहीं डाल पा रहा है। हिमाचल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक निपुण जिंदल ने कहा कि संक्रमित होने पर भी लोग घर से नहीं निकल रहे। जब तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है, तब अस्पताल पहुंच रहे हैं। ऐसे में इन लोगों की मौत हो रही है।